शिमला , भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है जो हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। शिमला हनीमून कपल्स के लिए काफी फेमस है । 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, यह शहर बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है । ब्रिटिश भारत मे शिमला पूर्ववर्ती ग्रीष्मकालीन राजधानी था । यह शहर अपने मनोरम प्राकृतिक सुंदरता और वातावरण की वजह से किसी भी पर्यटक को दोबारा यहां आने पर मजबूर कर देता है । शिमला के ऐतिहासिक मंदिर के साथ-साथ यहां की औपनिवेशिक शैली की इमारतें दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को अपने आकर्षण से मंत्रमुग्ध कर देती है। अगर आप शिमला घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको इस शहर में मॉल रोड, रिज, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज और जाखू मंदिर, कुफ़री, आर्ट म्यूज़ियम,झरने जरुर घूमने के लिए जाना चाहिए। कालका से शिमला के लिए चलने वाली टॉय ट्रेन यहां की कई खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों से होकर गुजरती है, जिसमें यात्रा करना आपके लिए बेहद यादगार साबित हो सकता है। इस रेल मार्ग को दुनिया के सबसे खूबसूरत ट्रेन मार्गों में से एक कहा जाता है। इसमे यात्रा का आनंद जरूर लें ।
जाने का सबसे अच्छा समय - शिमला साल में कभी भी जाया जा सकता है , हर समय यहाँ टूरिस्ट की संख्या काफी ज्यादा होती है , परन्तु विंटर और समर यहाँ के सीजन टाइम है।
घूमने के प्रमुख स्थान
1. रिज - शिमला में स्थित द रिज एक बड़ी और खुली सड़क है जो मॉल रोड के किनारे स्थित है, जो ब्रिटिशकाल में गर्मियों के समय रुकने की सबसे खास जगह थी। रिज में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यहां पर आप बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाओं के शानदार नज़ारे देख सकते है , बहुत सी दुकानें देख पाएंगे जिनमे बहुत सी कलाकृतियां बेचीं जाती है। द रिज की सबसे खास बात यह है कि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है। बता दें रिज एक बाजार ही नहीं है बल्कि यह शहर का एक सामाजिक केंद्र भी है। शिमला का यह दर्शनीय स्थल स्थानीय लोगों और यात्रियों से भरा हुआ रहता है। यहां सड़क में कई कैफे, बार, बुटीक, दुकानें और रेस्तरां भी हैं जो आने वाली भारी भीड़ को आकर्षित करते हैं।
2. मॉल रोड - माल रोड को शिमला का आकर्षण केंद्र भी कह सकते है। रिज के पास स्थित यह शिमला की एक ऐसी जगह है जहाँ पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा होती है।यहाँ से आप शिमला की प्राकृतिक सुंदरता को भी देख सकते हैं। मॉल रोड सुबह 8 बजे से रात 8 तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है परन्तु रात में भी यह बहुत आकर्षक लगती है और रात में यहाँ से पहाड़ों के बीच स्थित शिमला शहर बहुत ही सुन्दर दखाई पड़ता है। अगर आप मॉल रोड घूमने आते हैं तो यहां की हर चीज़ को देखककर आप आश्चर्य चकित हो जायेंगे। यहाँ पर आपको बहुत सारी दुकाने होटल आर्ट म्युसियम देखने मिलेंगे ।
3. क्राइस्ट चर्च - क्राइस्ट चर्च शिमला की एक बहुत ही लोकप्रिय जगह है जो मॉल रोड के पास रिज पर स्थित है। इस चर्च का निर्माण वर्ष 1857 में किया गया था। क्राइस्ट चर्च में ग्लास खिड़कियां, क्लॉक टॉवर और फ़्रेस्कोस जैसे आकर्षण मौजूद है और यहाँ पर ही भारत का सबसे बड़ा पाइप अंग भी है जिसको आपने 3 इडियट्स में देखा होगा।
4. हवाघर, कालीबाड़ी मंदिर - हवाघर और कालीबाड़ी मंदिर शिमला में क्राइस्ट चर्च के पास रिज पर ही स्थित है क्लीबाड़ी मंदिर श्यामला देवी का मंदिर है.
5. म्युसियम - शिमला में वैसे तो बहुत सारे म्युसियम घूमने के लिए है जैसे आर्ट म्युसियम , हिमाचल स्टेट म्युसियम , रेल म्युसियम और जॉनी वैक्स म्युसियम , यह सभी म्युसियम मॉल रोड से पास ही वाकिंग डिस्टेंस पर मौजूद है, आप ये सब घूम सकते है। परन्तु जॉनी वैक्स म्युसियम बच्चो को ज्यादा आकर्षक लगता है क्युकी यहाँ उनके पसंदीदा आयरन मैन और बहुत सारे स्टार्स की वैक्स स्टैचू है।
6. लक्कड़बाज़ार - लक्कड़बाज़ार शिमला मॉल रोड से लगा हुआ मार्किट है , जहाँ पर आप लकड़ी की बेमिशाल कारीगरी देख सकते है , यहाँ लकड़ी से बने बर्तन , घरेलु और सजावट के बेहद सुन्दर आइटम मिलते है जो देखने में बहुत ही आकर्षक होते है। इसके पास ही आप लोकल मार्किट घूम सकते है और अपने लिए विंटर सीजन के सबसे सुन्दर कपडे और बहुत सारे सामान खरीद सकते है जो आपको देश के किसी और हिस्से में आसानी से नहीं मिलेंगे।
7. जाखू हिल - शिमला मॉल रोड से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जाखू हिल, जो शिमला की सबसे ऊँची चोटी है, 8000 फीट ऊँची जाखू हिल शिमला का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जो यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों का लोकप्रिय स्थान है। इस पहाड़ी पर एक प्राचीन मंदिर है जिसका नाम जाखू मंदिर है, यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है और इसमें हनुमान जी की 108 फ़ीट ऊँची मूर्ति है। ऐसा कहा जाता है जब हनुमान जी संजीवनी लेने जा रहे थे तो वह यहाँ कुछ पल के लिए रुके थे यहाँ उनके पदचिन्हो की भी छाप है यह मंदिर शिमला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है। जाखू हिल यहाँ ट्रेकिंग के लिए भी काफी फेमस है।
8. चाडविक वाटरफॉल - वैसे तो शिमला में बहुत से प्राकृतिक झरने है , पर आप मॉल रोड से 7 किलोमीटर दूर स्थित चाडविक वाटर फॉल जरूर जाएँ यह झरना शिमला फारेस्ट विभाग के पानी का मुख्य स्त्रोत है और बहुत ही सुन्दर है यह यहाँ आकर्षक टूरिस्ट पॉइंट है।
9. हिमालयन बर्ड पार्क - मॉल रोड से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर स्थित है हिमालयन बर्ड पार्क, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मात्र 10 रूपये की टिकट में सभी सैलानियों के लिए खुला रहता है यहाँ आप अनगिनत हिमालयन और विदेशी प्रजाति के पक्षी देख सकते है जो आपने इससे पहले कहीं और नहीं देखे होंगे।
10. मादववाग गांव - शिमला शहर से 10 किलोमीटर दूर बसा है एक छोटा सा गांव जो अपने सेव के बगीचों के लिए पूरी दुनिआ में जाना जाता है , इसे एशिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है यहाँ पर मौजूद सेव के वाग आपका मन मोह लेंगे , यह गांव हर वर्ष 5-6 लाख बॉक्स सेव पूरी दुनिआ में पहुंचाता है।
11. अम्यूसमेंट पार्क - आप शिमला जाएँ और एडवेंचर एक्टिविटी न करें ऐसा कैसे हो सकता है, तो शिमला में एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए बहुत सारे अम्यूसमेंट पार्क मौजूद है जहाँ आप विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज कर सकते है , जैसे ज़िपलीनिंग , नेट क्लिंबंग , बंजी जंपिंग इत्यादि यह सभी एक्टिविटीज आप किसी भी अम्यूसमेंट पार्क में कर सकते है।
12. कुफरी - कुफरी शिमला से 17 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक ऐसी जगह है जो यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है, यहाँ पर सबसे ज्यादा बर्फ पाई जाती है और सीजन में आप यहाँ स्नोफॉल भी एन्जॉय कर सकते है , कुफरी का रास्ता पैदल या किस गाड़ी के लिए सही नहीं है इसलिए यहाँ घोड़े से जाना होता है , 2510 मीटर की ऊँचाई पर, हिमालय की तलहटी में स्थित यह हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीन लोगों को बेहद पसंद आता है। कुफरी की ऊँची पहाड़ी से आप बहुत हिमालय की चोटी जैसे बेहतरीन नज़ारे देख सकते है, अगर आप शिमला घूमने आये है तो कुफरी जरूर जाएँ। कुफरी के रास्ते पर ही आपको ग्रीन वेली देखने मिलेगी और कुफरी के पास आप फागु विलेज भी देख सकते है।
13. तातापानी - यह जगह शिमला शहर से 52 किलोमीटर दूर है मनाली डिस्ट्रिक्ट में सतलुज नदी के किनारे बसा यह स्थान बेस्ट टूरिस्ट अट्रेक्शन पॉइंट्स में से एक माना जाता है। कड़कड़ाती ठण्ड के बीच सतलुज नदी के गर्म पानी के सोते आप को ठण्ड का एहसास नहीं होने देते इसे यहाँ स्प्रिंग हॉट वाटर वाथ कहा जाता है। इस नदी के किनारे आपको रंग विरंगे पत्थर मिलेंगे जिनका आकर लगभग एक जैसा होता है।
14. शिमला कालका ट्रैन - अगर शिमला जा रहे है तो शिमला कालका टॉय ट्रैन की यात्रा करना बिलकुल न भूले। 85 किलोमीटर का यह सफर आपको रोमांच और बेहद खूबसूरत नज़ारों से भर देगा। पहाड़ के ऊपर बना यह रेल ट्रेक यूनेस्को की विश्व धरोहर है जहाँ से आप बादलों को अपने करीब पाएंगे।
घूमने के अन्य स्थान - शिमला में अगर आपके पास और भी ज्यादा समय है तो आप निम्न स्थानों पर भी घूम सकते है -
घुमक्कड़ इंडिया एडवाइस
पहुचने के प्रमुख मार्ग - ,शिमला रेल मार्ग द्वारा शिमला कालका रेल से पंहुचा जा सकता है या हवाई यात्रा के लिये भी यह सीधे तरह जुड़ा है , आप यहाँ दिल्ली, चंडीगढ़ से बस मार्ग द्वारा भी आसानी से पहुच सकते हैं।
जाने का सबसे अच्छा समय - शिमला साल में कभी भी जाया जा सकता है , हर समय यहाँ टूरिस्ट की संख्या काफी ज्यादा होती है , परन्तु विंटर और समर यहाँ के सीजन टाइम है।
घूमने के प्रमुख स्थान
2. मॉल रोड - माल रोड को शिमला का आकर्षण केंद्र भी कह सकते है। रिज के पास स्थित यह शिमला की एक ऐसी जगह है जहाँ पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा होती है।यहाँ से आप शिमला की प्राकृतिक सुंदरता को भी देख सकते हैं। मॉल रोड सुबह 8 बजे से रात 8 तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है परन्तु रात में भी यह बहुत आकर्षक लगती है और रात में यहाँ से पहाड़ों के बीच स्थित शिमला शहर बहुत ही सुन्दर दखाई पड़ता है। अगर आप मॉल रोड घूमने आते हैं तो यहां की हर चीज़ को देखककर आप आश्चर्य चकित हो जायेंगे। यहाँ पर आपको बहुत सारी दुकाने होटल आर्ट म्युसियम देखने मिलेंगे ।
3. क्राइस्ट चर्च - क्राइस्ट चर्च शिमला की एक बहुत ही लोकप्रिय जगह है जो मॉल रोड के पास रिज पर स्थित है। इस चर्च का निर्माण वर्ष 1857 में किया गया था। क्राइस्ट चर्च में ग्लास खिड़कियां, क्लॉक टॉवर और फ़्रेस्कोस जैसे आकर्षण मौजूद है और यहाँ पर ही भारत का सबसे बड़ा पाइप अंग भी है जिसको आपने 3 इडियट्स में देखा होगा।
4. हवाघर, कालीबाड़ी मंदिर - हवाघर और कालीबाड़ी मंदिर शिमला में क्राइस्ट चर्च के पास रिज पर ही स्थित है क्लीबाड़ी मंदिर श्यामला देवी का मंदिर है.
हवाघर |
कालीबाड़ी मंदिर |
जॉनी वैक्स म्युसियम |
हिमाचल स्टेट म्युसियम |
आर्ट म्युसियम |
6. लक्कड़बाज़ार - लक्कड़बाज़ार शिमला मॉल रोड से लगा हुआ मार्किट है , जहाँ पर आप लकड़ी की बेमिशाल कारीगरी देख सकते है , यहाँ लकड़ी से बने बर्तन , घरेलु और सजावट के बेहद सुन्दर आइटम मिलते है जो देखने में बहुत ही आकर्षक होते है। इसके पास ही आप लोकल मार्किट घूम सकते है और अपने लिए विंटर सीजन के सबसे सुन्दर कपडे और बहुत सारे सामान खरीद सकते है जो आपको देश के किसी और हिस्से में आसानी से नहीं मिलेंगे।
7. जाखू हिल - शिमला मॉल रोड से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जाखू हिल, जो शिमला की सबसे ऊँची चोटी है, 8000 फीट ऊँची जाखू हिल शिमला का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जो यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों का लोकप्रिय स्थान है। इस पहाड़ी पर एक प्राचीन मंदिर है जिसका नाम जाखू मंदिर है, यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है और इसमें हनुमान जी की 108 फ़ीट ऊँची मूर्ति है। ऐसा कहा जाता है जब हनुमान जी संजीवनी लेने जा रहे थे तो वह यहाँ कुछ पल के लिए रुके थे यहाँ उनके पदचिन्हो की भी छाप है यह मंदिर शिमला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है। जाखू हिल यहाँ ट्रेकिंग के लिए भी काफी फेमस है।
8. चाडविक वाटरफॉल - वैसे तो शिमला में बहुत से प्राकृतिक झरने है , पर आप मॉल रोड से 7 किलोमीटर दूर स्थित चाडविक वाटर फॉल जरूर जाएँ यह झरना शिमला फारेस्ट विभाग के पानी का मुख्य स्त्रोत है और बहुत ही सुन्दर है यह यहाँ आकर्षक टूरिस्ट पॉइंट है।
9. हिमालयन बर्ड पार्क - मॉल रोड से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर स्थित है हिमालयन बर्ड पार्क, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मात्र 10 रूपये की टिकट में सभी सैलानियों के लिए खुला रहता है यहाँ आप अनगिनत हिमालयन और विदेशी प्रजाति के पक्षी देख सकते है जो आपने इससे पहले कहीं और नहीं देखे होंगे।
10. मादववाग गांव - शिमला शहर से 10 किलोमीटर दूर बसा है एक छोटा सा गांव जो अपने सेव के बगीचों के लिए पूरी दुनिआ में जाना जाता है , इसे एशिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है यहाँ पर मौजूद सेव के वाग आपका मन मोह लेंगे , यह गांव हर वर्ष 5-6 लाख बॉक्स सेव पूरी दुनिआ में पहुंचाता है।
11. अम्यूसमेंट पार्क - आप शिमला जाएँ और एडवेंचर एक्टिविटी न करें ऐसा कैसे हो सकता है, तो शिमला में एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए बहुत सारे अम्यूसमेंट पार्क मौजूद है जहाँ आप विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज कर सकते है , जैसे ज़िपलीनिंग , नेट क्लिंबंग , बंजी जंपिंग इत्यादि यह सभी एक्टिविटीज आप किसी भी अम्यूसमेंट पार्क में कर सकते है।
12. कुफरी - कुफरी शिमला से 17 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक ऐसी जगह है जो यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है, यहाँ पर सबसे ज्यादा बर्फ पाई जाती है और सीजन में आप यहाँ स्नोफॉल भी एन्जॉय कर सकते है , कुफरी का रास्ता पैदल या किस गाड़ी के लिए सही नहीं है इसलिए यहाँ घोड़े से जाना होता है , 2510 मीटर की ऊँचाई पर, हिमालय की तलहटी में स्थित यह हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीन लोगों को बेहद पसंद आता है। कुफरी की ऊँची पहाड़ी से आप बहुत हिमालय की चोटी जैसे बेहतरीन नज़ारे देख सकते है, अगर आप शिमला घूमने आये है तो कुफरी जरूर जाएँ। कुफरी के रास्ते पर ही आपको ग्रीन वेली देखने मिलेगी और कुफरी के पास आप फागु विलेज भी देख सकते है।
13. तातापानी - यह जगह शिमला शहर से 52 किलोमीटर दूर है मनाली डिस्ट्रिक्ट में सतलुज नदी के किनारे बसा यह स्थान बेस्ट टूरिस्ट अट्रेक्शन पॉइंट्स में से एक माना जाता है। कड़कड़ाती ठण्ड के बीच सतलुज नदी के गर्म पानी के सोते आप को ठण्ड का एहसास नहीं होने देते इसे यहाँ स्प्रिंग हॉट वाटर वाथ कहा जाता है। इस नदी के किनारे आपको रंग विरंगे पत्थर मिलेंगे जिनका आकर लगभग एक जैसा होता है।
घूमने के अन्य स्थान - शिमला में अगर आपके पास और भी ज्यादा समय है तो आप निम्न स्थानों पर भी घूम सकते है -
- हिमालयन नेचर पार्क
- सोलन
- वयसारगिल लाज
- नालदेहरा
- मशोबरा और नारकंडा
- ज्वालादेवी मंदिर
- आरकि फोर्ट
- दोरजे डार्क मोनेस्ट्री
- चैल
- अन्नान डले
घुमक्कड़ इंडिया एडवाइस
- शिमला में एडवेंचर एक्टिविटी करना मिस न करें और सारी एक्टिविटीज एक ही जगह करे यह आपके लिए किफायती होगी
- कुफरी जाना बिलकुल न भूले , और कुफरी जाने के लिए घोड़े जरूर लें।
- शिमला में दाल , शोरबा , और चावल खाना न भूले।
- शिमला कालका ट्रैन का आनंद जरूर उठाये।
शिमला के बारे में और ज्यादा जानने के लिए हमारा वीडियो देखें , यहाँ क्लिक करें।
हमारी जानकारी पूरी पढ़ने के लिए
धन्यवाद
Very nice information
ReplyDeleteThanks, keep reading and support us
DeleteVery nice information keep posting continue!!!!!
ReplyDeleteThanks vivekraaj, definitely will do, keep supporting
Delete